Chhattisgarh

राइस मिल की आड़ में चल रहा था अवैध गुटखा फैक्ट्री, GST टीम ने 9 मशीनें जब्त कीं!

राजिम /छत्तीसगढ़ के राजिम के पास एक राइस मिल में अवैध गुटखा निर्माण का बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने शुक्रवार रात कुर्रा से लगे सोने सिली मार्ग पर स्थित एक राइस मिल पर छापा मारा, जहां उन्हें पान मसाला (गुटखा) बनाने की अवैध गतिविधियां मिलीं।

यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि राइस मिल की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध गुटखा का निर्माण किया जा रहा है।

जीएसटी टीम को मौके पर पहुंचते ही पान मसाला बनाने वाली मिक्चर मशीनें और भारी मात्रा में तैयार व कच्ची पाउच सामग्री मिली। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह अवैध पान मसाला किस ब्रांड के नाम से बनाया और पैक किया जा रहा था।

जीएसटी अधिकारियों की टीम ने गोदाम में मौजूद सभी दस्तावेजों और स्टॉक की गहनता से जांच शुरू कर दी है। इस छापेमारी के दौरान गुटखा निर्माण में प्रयुक्त होने वाली कुल 9 मशीनों को जब्त किया गया है, जो अवैध उत्पादन के पैमाने को दर्शाती हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री में बिना किसी वैध लाइसेंस और आवश्यक टैक्स का भुगतान किए गुटखा का निर्माण किया जा रहा था, जिससे सरकार को बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा था।

गोदाम संचालक विक्की साधवानी से टीम गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके। यह कार्रवाई अवैध गुटखा कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे ऐसे अन्य अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है।

Back to top button
close