Big newsChhattisgarh

अब नहीं चलेगी मनमानी — निलंबन से लौटे शिक्षकों को शासन का सख्त आदेश: एकल स्कूलों में ही होगी पदस्थापना

रायपुर/ बिलासपुर…शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और संतुलन बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा कदम उठाया है। लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी नवीन निर्देश में यह साफ कहा गया है कि निलंबन से बहाली पाए शिक्षक अब अपनी मनमर्जी से पदस्थापन नहीं चुन सकेंगे।

नवा रायपुर स्थित संचालनालय से जारी पत्र के अनुसार, यह पाया गया कि कुछ निलंबित कर्मचारी बहाली के बाद अपने प्रभाव का उपयोग कर एक ही विद्यालयों में पदस्थापना करवा रहे हैं।, जबकि जिले में कई एकल शिक्षक विद्यालय अब भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं।
यह स्थिति शासन द्वारा पूर्व में लागू की गई “युक्तियुक्तीकरण नीति” की भावना के पूर्णत: विपरीत है।

पत्र में सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निलंबन से बहाली पाए शिक्षकों की पदस्थापना उनके जिले/संभाग के ऐसे विद्यालयों में की जाए, जहाँ एकल शिक्षक विद्यालय हैं, ताकि वहां शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।”

संचालनालय ने यह भी चेताया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन न करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

शासन का यह निर्णय प्रदेश के शिक्षा तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस निर्णय से एकल शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी, और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।

Back to top button
close