Big news

आग के गोले में बदली कार… कुछ सेकंड की देरी होती, जलकर खाक हो जाते दोनों युवक

बिलासपुर…रात का सन्नाटा, तेज रफ्तार कार और अचानक एक जोरदार धमाका — रतनपुर थाना क्षेत्र के सिल्ली मोड़ के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार से आ रही कार नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कुछ ही सेकंड में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया।

गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार सवार दोनों युवक समय रहते बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही कार पेड़ से टकराई, दोनों ने फुर्ती दिखाते हुए दरवाजा खोलकर बाहर छलांग लगा दी। चंद पलों में पूरी कार धू-धू कर जल उठी और आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं।

राहगीरों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और रतनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं।

जानकारी के अनुसार, युवक पेंड्रा से बिलासपुर की ओर लौट रहे थे। सिल्ली मोड़ के पास अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
close