india

बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह की निजी जिंदगी में ‘ट्विस्ट’, पत्नी ज्योति सिंह बोलीं- ‘जहर खा लूंगी’; एक्टर ने आरोपों को बताया चुनावी दबाव

भोजपुरी अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने अपनी पत्नी पर राजनीतिक लाभ के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे भोजपुरी के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।

पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में उस समय नया मोड़ आ गया, जब पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कुछ चौंकाने वाले दावे किए। भोजपुरी एक्टर ने दावा किया है कि ज्योति सिंह खुद चुनाव लड़ना चाहती हैं और इसी के लिए उन पर दबाव बना रही हैं।

पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों का दिया जवाब:
पत्नी ज्योति सिंह के गंभीर आरोपों पर पवन सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सबके जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।”

पवन सिंह का दावा: ज्योति चुनाव लड़ना चाहती हैं:
पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए दावा किया, “क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आईं तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पर बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की बातचीत हुई। आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी। जो की मेरे बस की बात नहीं है।” एक्टर ने पुलिस की मौजूदगी पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में यह भ्रम फैलाया गया कि उन्होंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो और कहीं भी ज्योति सिंह के साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी न हो।

ज्योति सिंह ने लगाए थे ये गंभीर आरोप:
बता दें कि इससे पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपने पति पवन सिंह पर घर में घुसने से रोकने का आरोप लगाया था। वह पवन सिंह के लखनऊ आवास के बाहर भावुक हो गईं और दावा किया कि उनके पति ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया था और उन्हें केवल चल रही कानूनी कार्यवाही के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

ज्योति सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “आज मैं सिर्फ समाज के कहने पर यहां आई थी, बस ये दिन देखने के लिए। अगर अभी भी इंसाफ नहीं मिला तो कोई उम्मीद नहीं है। मैं घर में जहर खाकर मर जाऊंगी। ये आखिरी बार है जो मैं कह रही हूं। मैं एक शरीफ घर की बहू हूं, अगर मुझे पुलिस स्टेशन जाना पड़ रहा है, तो मैं यहीं से जहर खा लूंगी। मुझे न्याय चाहिए।”

पवन पर बेवफाई का भी आरोप:
पति पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाते हुए ज्योति सिंह ने दावा किया कि चुनाव के तुरंत बाद पवन सिंह उनके सामने एक अन्य महिला को होटल में ले गए। उन्होंने कहा, “ये समाज की सेवा करेंगे? ये पवन जी सेवा करेंगे जो अपनी पत्नी को निकालने के लिए पुलिस बुला रहे हैं? चुनाव के दौरान अपनी पत्नी का इस्तेमाल किया और फिर दूसरी लड़कियों को लेकर होटल चले गए। सब पूछते थे ना कि चुनाव के बाद मैं क्यों आ गई? क्योंकि चुनाव के 20 दिन बाद पवन जी हमारे सामने एक लड़की को लेकर होटल गए थे। हम एक पत्नी होके ये बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, इसलिए हम चले गए?”

Back to top button
close