india

WhatsApp News- WhatsApp सीक्रेट चैट्स हो रही हैं लीक? इस आसान ट्रिक से तुरंत करें चेक

WhatsApp News-आज के डिजिटल युग में WhatsApp हर किसी के लिए जरूरी मैसेजिंग ऐप बन चुका है। लोग अपने सीक्रेट मैसेज, फोटो और वीडियो को इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कोई चोरी-छिपे आपकी चैट्स को एक्सेस कर सकता है?

WhatsApp News-अगर आपको लगता है कि कोई आपके WhatsApp को बिना आपकी जानकारी के चला रहा है, तो इसे चेक करने का एक आसान तरीका है। इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी, बस आपको WhatsApp का एक खास फीचर इस्तेमाल करना होगा।

Linked Devices फीचर से करें जांच
WhatsApp ने Linked Devices नाम का एक खास फीचर दिया है, जिससे यूजर्स अपने अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, कई बार लोग इसी फीचर का गलत इस्तेमाल करते हैं और किसी के WhatsApp अकाउंट को बिना बताए लॉगइन करके उसकी चैट्स पढ़ सकते हैं

अगर आपको भी ऐसा संदेह हो रहा है, तो इस ट्रिक को फॉलो करें।

  1. WhatsApp ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए तीन डॉट्स (Android) या सेटिंग्स आइकन (iPhone) पर टैप करें।
  2. अब Linked Devices ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको उन सभी डिवाइसेस की लिस्ट दिखेगी, जहां आपका WhatsApp अकाउंट लॉगइन है।

अनजान डिवाइस पर लॉगिन दिखे तो तुरंत करें Log Out

अगर इस लिस्ट में कोई अनजान डिवाइस नजर आता है, तो इसका मतलब है कि किसी ने बिना आपकी परमिशन के आपके WhatsApp को एक्सेस किया है। इससे बचने के लिए—

  1. उस डिवाइस पर टैप करें और Log Out का ऑप्शन चुनें।
  2. इससे आपका अकाउंट तुरंत उस डिवाइस से लॉगआउट हो जाएगा और दूसरा व्यक्ति आपकी चैट्स को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
  3. लॉगआउट करने से पहले स्क्रीनशॉट ले लें, ताकि जरूरत पड़ने पर शिकायत दर्ज कर सकें।

WhatsApp सुरक्षा के लिए रखें इन बातों का ध्यान

  • WhatsApp दोबारा लिंक करने के लिए QR कोड स्कैन करना पड़ता है, इसलिए ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन का QR कोड स्कैन न कर सके।
  • दो-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) ऑन करें, ताकि कोई भी नया डिवाइस लिंक करने के लिए आपको 6-डिजिट कोड की जरूरत पड़े
  • अपने WhatsApp को Face Lock या Fingerprint Lock से सुरक्षित रखें।

Back to top button