गांव की ताकत, स्वच्छता की मिसाल– कलेक्टर संग ग्रामीणों ने थामा झाड़ू, शुरू हुई नई पहल

बिलासपुर…“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत बिलासपुर जिले में स्वच्छता पखवाड़ा पूरी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम मेलनाडीह (खूंटाघाट डेम परिसर) में शनिवार को ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल स्वयं ग्रामीणों, महिला समूह की दीदियों और गणमान्य नागरिकों के साथ झाड़ू लगाते और श्रमदान करते नजर आए। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई और कहा कि—
“स्वच्छता कोई एक दिन या कुछ दिनों का अभियान नहीं, बल्कि जीवनभर अपनाई जाने वाली आदत है। गंदगी हम ही करते हैं, और समाधान भी हमें ही निकालना होगा।”
कलेक्टर ने ग्रामवासियों से नशामुक्त जीवन अपनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर नशे का पैसा बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में लगाया जाए, तो इससे बड़ी सेवा और कुछ नहीं हो सकती।
इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कोटा सूरज साधेलाल भारद्वाज, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन, एसडीएम नीतिन तिवारी, सीईओ युवा सिन्हा समेत अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।