Chhattisgarh

काम-धंधा की सीख पर भड़का बेटा.. पत्थर से कूचला पिता का सिर..अपराध दर्ज

जशपुर…सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आगडीह में बुधवार देर रात पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। बेटे ने गुस्से में आकर अपने ही पिता को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम बंधु राम था, जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसका बेटा दीपक राम आए दिन उससे विवाद करता था। 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे बंधु राम ने बेटे को काम-धंधा करने की नसीहत दी। इसी बात पर दोनों में फिर बहस हो गई। गुस्से में दीपक ने पास में पड़ा फर्श पत्थर उठाकर पिता के सिर, नाक और कनपटी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे बंधु राम की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉक्टर की रिपोर्ट में मौत का कारण सिर व कनपटी पर गंभीर चोट बताया गया। पुलिस ने हत्या का अपराध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत दर्ज कर आरोपी दीपक राम को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त पत्थर भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, एएसआई विपिन किशोर केरकेट्टा, एएसआई मनोज भगत, आरक्षक विनोद तिर्की और नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की विशेष भूमिका रही।


Back to top button
close