लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की मांग

MP news/मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में अगले सप्ताह संभावित बजट के पहले आज कहा कि सरकार को लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को मिलने वाली राशि में बढ़ेातरी करनी चाहिए।
श्री पटवारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीती 10 फरवरी को देवास में कहा था कि अभी लाड़ली बहनों को इस योजना के तहत 1250 रुपए दे रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे कर यह राशि 3000 रुपए होने वाली है.
भारत सरकार ने नीति आयोग के स्टेट सपोर्ट मिशन अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रुपये 1.23 करोड़ रूपए की मंजूरी दे दी है।
आर्थिक सांख्यिकी विभाग के सचिव ऋषि गर्ग ने बताया कि यह स्वीकृति राज्य में उद्यमिता, डेटा-संचालित शासन, आर्थिक वृद्धि, जलवायु अनुकूलन और प्रभाव मूल्यांकन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग और नीति आयोग के बीच विस्तृत विचार-विमर्श और सहयोग के बाद लिया गया।
इससे राज्य के विकसित मध्यप्रदेश और विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और अधिक सुदृढ़ हुयी है