Chhattisgarhcrime

तखतपुर की राजनीति और पाकिटमारी – विधायक के जन्मदिन समारोह में जेब से उड़े नोट…

तखतपुर  (टेकचंद कारड़ा)  ।  जहां राजनीति होती है, वहां भीड़ होती है… और जहां भीड़ होती है, वहां पाकिटमार क्यों पीछे रहें? इसी सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन समारोह में चार युवकों ने ‘भीड़ में अवसर’ देखते ही जेब-तराशी की सुपरहिट स्कीम चला दी।

विधायकजी के स्वागत मंचों पर पुष्पवर्षा हो रही थी, ढोल-नगाड़े बज रहे थे, और उसी ताल पर पाकिटमार भी अपनी “कमाई का ढोल” बजा रहे थे। कार्यकर्ताओं की जेबों से नोट ऐसे उड़ रहे थे मानो गुलाब की पंखुड़ियां हवा में तैर रही हों।

खबर है कि ग्राम बराही निवासी राजेंद्र मेरसा की जेब मण्डी चौक में ऐसे कटी कि उन्हें खुद देर से पता चला। संयोग देखिए, पास ही थाना प्रभारी साहब खड़े थे। सूचना मिलते ही उन्होंने चौकन्ना होकर एक युवक को दबोचा, जिसके जेब से “पब्लिक का जन-धन” बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चार की टीम बनी थी, जिसमें से दो तुरंत जेल दर्शन को रवाना हो गए और बाकी दो “अगले स्टेज” पर पकड़ाए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 राजेंद्र मेरसा की जेब मण्डी चौक के पास कट गई ।जिसमें 2 हजार रूपए गायब हो गए। जिसकी सूचना वहीं पास खड़े थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को दी। पुलिस को देखकर आंख चुराकर भाग रहे एक युवक को संदेह पर हिरासत में लिया और उसे थाने ले जाकर पुछताछ किया ।तब युवक ने अपना नाम प्रकाश संवरा पिता मंगल संवरा उम्र 23 वर्ष निवासी पण्डरिया बताया ।उसको हिरासत में लेकर पुछताछ की गई । जिससे कुछ पैसे पाकिटमारी के इसके जेब से मिले ।इसके बाद पुलिस ने लगभग 40 हजार रूपए की पाकिटमारी होने की शिकायत प्राप्त हुई  ।आरोपी से पुछताछ के बाद हीरू संवरा पिता भुरूवा संवरा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया और दोनों से 18 हजार रूपए जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया वहीं दो फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।

अब पुलिस ने धारा-304, 3,5 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। हालांकि जनता का कहना है कि “विधायक के जन्मदिन में अगर जेब न कटी तो समझिए कार्यक्रम फीका ही रहा।”

जनता परेशान नहीं, बल्कि हंसी-ठिठोली कर रही है। एक कार्यकर्ता ने तो तंज कस दिया—“हम फूल-माला चढ़ाने आए थे, पाकिटमार हमें हल्का करने आए थे। विधायक जी का जन्मदिन दोनों तरफ से यादगार बन गया…!”

Back to top button
close