india

TVS Jupiter 125 CNG-TVS का पहला CNG स्कूटर Jupiter 125 जल्द होगा लॉन्च, शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स से मचाएगा धमाल!

TVS Jupiter 125 CNG-बजाज ऑटो के बाद अब TVS मोटर भी भारतीय बाजार में अपना पहला CNG स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लंबे समय से चर्चा में बना हुआ TVS Jupiter 125 CNG आखिरकार इस महीने लॉन्च होने वाला है।

TVS Jupiter 125 CNG-ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने के बाद से ही यह स्कूटर ऑटो इंडस्ट्री में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस स्कूटर में 1.4 किलोग्राम का CNG फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे सीट के नीचे बूट स्पेस में प्लेस किया गया है।

TVS Jupiter 125 CNG की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार माइलेज होगी।

कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर 1 किलो CNG में 84 किलोमीटर तक चल सकता है, जबकि पेट्रोल और CNG दोनों के साथ 226 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इसकी तुलना में, केवल पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की औसत माइलेज 40-45 kmpl के आसपास होती है। स्कूटर में 2-लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जिसका नोजल फ्रंट एप्रन में स्थित है।

इंजन भी दमदार
Jupiter 125 CNG में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.1 bhp की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम होगा। हालांकि, डिजाइन के मामले में इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और यह मौजूदा पेट्रोल वर्जन की तरह ही दिखेगा।

गाड़ी की विशेषता
TVS Jupiter 125 CNG- फीचर्स की बात करें तो TVS ने अपने इस CNG स्कूटर में कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल लिड, फ्रंट मोबाइल चार्जर, सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस तकनीक, ऑल-इन-वन लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर को बेहद सेफ और इको-फ्रेंडली बनाने का दावा किया है।

TVS Jupiter 125 CNG की संभावित कीमत लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है।

Back to top button