Bilaspur

तोखन साहू का प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफ़ा..23 ट्रेनों का ठहराव तय: रेलवे बोर्ड की मंजूरी..अमृतसर-पुरी का सफर आसान

बिलासपुर/रायपुर…छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। केंद्रीय आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर रेल मंडल समेत प्रदेशभर में 23 प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है। यह कदम छोटे और मंझोले स्टेशनों के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा।

रेलवे के अनुसार, यह सुविधा बिलासपुर, बेल्हा, पेंड्रा रोड, गतोरा, खोंगसरा, बेलगहना, करगी रोड, शहडोल, अंबिकापुर, पाराडोल, देवबलोदा चारा सहित कई स्टेशनों पर लागू होगी। इन स्टेशनों पर अब अमृतसर-विशाखापट्टनम, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी, भिलाई-दुर्ग-छपरा, शालिमार-लोकमान्य तिलक, टाटानगर-एनएससी बोस इतवारी, भोपाल-बिलासपुर, कोरबा-अमृतसर, चिरमिरी-बिलासपुर जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें रुकेंगी।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा—“यह छत्तीसगढ़ की जनता के लिए रेलवे की ओर से तोहफा है। लंबे प्रयासों के बाद रेलवे बोर्ड से प्रदेश के छोटे-बड़े स्टेशनों पर 23 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराया गया है। हमारा लक्ष्य है कि हर क्षेत्र को बेहतर रेल सुविधा मिले और आर्थिक-सामाजिक विकास को नई गति मिले।”

यात्रियों और व्यापार को सीधा फायदा

इस फैसले के बाद यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के लिए बड़े जंक्शन तक जाने की जरूरत नहीं होगी। छोटे कस्बों और गांवों को रेल नेटवर्क से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे न केवल आम जनता को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Back to top button
close