Big news

Cg news: व्यायाम शिक्षकों के पदोन्नति आदेश जारी,देखे लिस्ट

Cg news।रायपुर।सोमवार को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बी.पी.एड. धारी व्यायाम शिक्षको के पदोन्नति आदेश जारी किए गए है।

मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम, 2019 में निहित प्रावधान के अधीन, विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा अनुशंसित बी.पी.एड. धारी व्यायाम शिक्षक वेतनमान रूपये 9300-34800 ग्रेड वेतन 4200/- (वेतन मेट्रिक्स लेवल-08) को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से व्याख्याता शारीरिक शिक्षा / सहायक जिला कीडा अधिकारी वेतनमान रूपये 9300-34800 ग्रेड वेतन 4300 / – ( वेतन मेट्रिक्स लेवल-09) में पदोन्न्त किया गया है।

Back to top button