Chhattisgarh

New Education Minister: छत्तीसगढ़ के नए शिक्षामंत्री का भव्य स्वागत, शालेय शिक्षक संघ ने समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई

संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षामंत्री को फूल-मालाएं और गुलदस्ते भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

New Education Minister: रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव का शालेय शिक्षक संघ ने राजधानी रायपुर में एक भव्य कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया।

संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षामंत्री को फूल-मालाएं और गुलदस्ते भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर शिक्षकों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना।

उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग को बेहतर बनाने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ ठोस कदम उठाए जाएंगे।

शालेय शिक्षक संघ ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से शिक्षा विभाग कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें नीतिगत कमियां और प्रशासनिक अव्यवस्था प्रमुख हैं।

संगठन ने उम्मीद जताई कि गजेंद्र यादव के नेतृत्व में विभाग में सुधार होगा और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी।

संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि शिक्षामंत्री शिक्षा के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। शिक्षक समाज का आधार होते हैं, और जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, शिक्षा व्यवस्था अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच सकती।”

इस कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि गजेंद्र यादव का कार्यकाल छत्तीसगढ़ की शिक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

शिक्षामंत्री ने सभी शिक्षकों को यह भी विश्वास दिलाया कि वे उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देंगे और शिक्षा विभाग को एक आदर्श व्यवस्था के रूप में स्थापित करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Back to top button
close