Education
MP School: 17 स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण रद्द

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
MP School।जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 17 निजी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण निरस्त कर दी गई है। कई और स्कूलों पर भी तलवार लटक रही है। नियमों के उल्लंघन के चलते यह कार्रवाई की गई ।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार RTE के मुताबिक शिक्षकों का ना होना, रजिस्टर्ड किराया नामा न होना, गलत एचडी जैसे नियमों का पालन नहीं हो रहा था।इन स्कूलों में छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया पर ब्रेक लग सकता है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार शिक्षा विभाग ने जांच के बाद यह फैसला लिया है। 683 स्कूलों में से 17 स्कूलों के आवेदन खारिज हुए है।
- Mp school।बिना नवीनीकरण के संचालन पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने स्कूलों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी थी।
जबलपुर में 2025- 26 सत्र के लिए 683 प्राइवेट स्कूलों ने नवीनीकरण का आवेदन दिया है। शहर में 59 नवीन निजी स्कूलों की मान्यता के लिए आवेदन आए हैं।