Bilaspur

“ऑपरेशन प्रहार: बिल्हा पुलिस ने दगौरी में मारा छापा, 5 जुआरी सलाखों के पीछे”

बिलासपुर….वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बिल्हा पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई।

शनिवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना बिल्हा की टीम ने ग्राम बावा तालाब, दगौरी के पास दबिश दी, जहाँ आरोपी सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत का जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी और नगद ₹2400 जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में मंगल प्रसाद सतनामी (55), विजय दिवाकर (18), अजय कुमार (32), जुलेश भारद्वाज (30) और धमेन्द्र जांगड़े (34) शामिल हैं।

आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू सहित टीम के अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button
close