Chhattisgarh

प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा के 11 वीं में रिक्त सीटों में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश

कोरबा/प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा में कक्षा 11 वीं में 20 सीट रिक्त है। इन  होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

साथ ही प्रदेश के संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय/अशासकीय शालाओं से कक्षा 10 वीं उत्तीण विद्यार्थी हो।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। प्राप्त आवेदन के पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन 20 अगस्त को किया जायेगा। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी।

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 21 अगस्त और परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि 25 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button