WhatsApp का नया धमाका: अब आपकी तस्वीरें भी बोलेंगी! आ गया Motion Photos फीचर, जानें कैसे करेगा काम

मैसेजिंग की दुनिया में WhatsApp एक और क्रांतिकारी बदलाव लाने की तैयारी में है, जो आपके फोटो शेयर करने के अनुभव को हमेशा के लिए बदल देगा। एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि व्हाट्सऐप एक ऐसे मज़ेदार फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद आपकी साधारण तस्वीरें भी जीवंत हो उठेंगी।
अब आप सिर्फ फोटो नहीं, बल्कि उन पलों को भेज पाएंगे जिनमें हरकत और आवाज़ दोनों कैद होंगी।
व्हाट्सऐप के फीचर्स पर नज़र रखने वाली विश्वसनीय संस्था WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर को व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न (2.25.22.29) में देखा गया है। इस शानदार फीचर को “मोशन फोटो” का नाम दिया गया है, जो फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
यह फीचर यूज़र्स को ऐसी तस्वीरें भेजने की अनुमति देगा जिनमें फोटो क्लिक करने से ठीक पहले और बाद के कुछ सेकंड की हलचल और ऑडियो भी रिकॉर्ड होगी, जिससे यादें और भी ताज़ा और असली लगेंगी।
WABetaInfo द्वारा जारी किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस फीचर के लिए व्हाट्सऐप में एक नया आइकन जोड़ा जाएगा। जब आप किसी को भेजने के लिए अपनी गैलरी से कोई फोटो चुनेंगे, तो आपको टॉप-राइट कॉर्नर में एक खास आइकन दिखाई देगा, जिसमें एक प्ले बटन के चारों ओर एक रिंग बनी होगी।
इस आइकन पर टैप करते ही आपकी सामान्य फोटो एक मोशन फोटो में बदल जाएगी, जिसे आप सीधे अपने कॉन्टैक्ट या ग्रुप में भेज सकेंगे। व्हाट्सऐप खुद इसे एक ऐसी रिकॉर्डिंग के रूप में परिभाषित करता है “जिसमें फोटो लेने से पहले और बाद के कुछ पल शामिल होते हैं।”
इस फीचर की सबसे खास बात इसकी कम्पैटिबिलिटी है। कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यह सुविधा पहले से ही मौजूद है, जैसे सैमसंग के फोन्स में “Motion Photos” और गूगल पिक्सल में “Top Shot” के नाम से। अगर आपके फोन में यह इन-बिल्ट फीचर है, तो आप व्हाट्सऐप से सीधे इन तस्वीरों को उनके असली रूप में भेज पाएंगे। और अगर आपके फोन में यह सुविधा नहीं भी है, तो भी आप दूसरों द्वारा भेजी गई मोशन फोटो को बिना किसी परेशानी के देख और सुन सकेंगे।
फिलहाल, व्हाट्सऐप पर मोशन फोटो भेजने पर वह या तो एक वीडियो फाइल में बदल जाती है या एक सामान्य स्थिर तस्वीर के रूप में जाती है। इस नए फीचर के आने के बाद यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और आप अपनी यादों को ठीक वैसे ही साझा कर पाएंगे जैसे आपने उन्हें कैद किया था। अभी यह फीचर टेस्टिंग के चरण में है और कंपनी ने इसके आधिकारिक रोलआउट की कोई तारीख नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।