Bilaspur

13 मौत का गुनहगार ट्रेलर चालक गिरफ्तार…मनेन्द्रगढ़ में पकड़ाया मौत का सौदागर… पुलिस कप्तान ने दी पशु मालिकों को चेतावनी

बिलासपुर,/ रतनपुर… तेज रफ्तार और लापरवाही से मवेशियों की जान लेने वाले ट्रेलर चालक को रतनपुर पुलिस ने महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया है। मामला 14 जुलाई 2025 की रात का है। जब ग्राम बारीडीह में सड़क पर बैठे मवेशियों को अज्ञात ट्रेलर ने कुचल दिया था।  हादसे में 13 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह  के निर्देश पर, थाना रतनपुर की तकनीकी टीम ने हजारों वाहनों के बीच से संदिग्ध ट्रेलर की पहचान की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि घटना में शामिल ट्रेलर CG 15EE 2220 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी मार्ग से होकर गया था। जानकारी के बाद पुलिस ने दबिश देकर चालक ग्राम बिजुरी अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश निवासी रविकांत महरा को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि “मवेशियों को आवारा छोड़ना अब पशु मालिकों के लिए महंगा साबित होगा”। उन्होंने बताया कि बीएनएस  धारा के तहत लापरवाह पशु मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

Back to top button