Big news
नीति आयोग के पैरामीटर में आकांक्षी जिला करौली रहा सम्पूर्णता अभियान में राज्य में अव्वल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
जयपुर। सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 जिलों एवं 23 ब्लॉकों के अधिकारियों का राजधानी स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार में 28 जुलाई को प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में किया सम्मान किया जाएगा।
राजस्थान सरकार एवं नीति आयोग ने आंकाक्षी जिलों और आशान्वित ब्लॉकों मे सम्पूर्णता अभियान संचालित किया था, उसमें प्रदर्शन के आधार पर रैंक जारी की गई है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा आमंत्रित किए गये हैं। कार्यक्रम में नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार एवं राज्य के आयोजना विभाग में प्रमुख शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा भी उपस्थित रहेंगे।
साथ ही जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, ग्रामीण विकास , सार्वजनिक निर्माण, उर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सहकारिता, स्कूल शिक्षा, पशुपालन, पंचायती राज, कृषि एवं उद्यानिकी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, ज़िला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि एवं विकास सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी समारोह में सम्मिलित होंगे।
सम्पूर्णता अभियान का उद्देश्य देश के चयनित आशान्वित जिलों एवं ब्लॉकों में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि , जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत ढाँचे से संबंधित 6 प्रमुख संकेतकों में सेचुरेशन प्राप्त करना था। यह अभियान नीति आयोग द्वारा जुलाई, 2024 से सितम्बर, 2024 तक राजस्थान के 5 आकांक्षी जिलों एवं 27 आकांक्षी ब्लॉकों सहित भारत के 112 आकांक्षी जिलों एवं 500 आकांक्षी ब्लॉकों में क्रियान्वित किया गया।
समारोह में 6 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले जिले करौली को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र तथा 4 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले 4 जिलों बारां, धौलपुर, जैसलमेर एवं सिरोही को कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले 3 ब्लॉकों जायल (नागौर) रानी (पाली) और खैरवाड़ा (उदयपुर ) को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र, 5 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले 9 ब्लॉकों को रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र, 4 प्रमुख संकेतंको की पूर्ण संतृप्ति करने वाले 8 ब्लॉकों को कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र तथा 3 प्रमुख संकेतंको की पूर्ण संतृप्ति करने वाले 3 ब्लॉको को ताम्र पदक एवं प्रशस्ति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
सम्पूर्णता अभियान केन्द्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का जीवन्त प्रतीक है, जिसके अंतर्गत शासन की योजनाओं को केवल कागज़ों तक सीमित न रखकर अंतिम लाभार्थी तक पहुँचाया जा रहा है। यह अभियान राज्य में जनभागीदारी आधारित सुशासन, विकेन्द्रीकृत सेवा वितरण एवं नवाचार पर आधारित समन्वित प्रयासों का उत्कृष्ठ उदाहरण बनकर उभरा है।