CG Police Bharti: पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के दोषियों पर कार्यवाही का मुद्दा विधानसभा में,गृह मंत्री ने बताया…

CG Police Bharti:राजनांदगांव जिले में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के दोषियों पर कार्यवाही का मुद्दा विधानसभा में आया . सदस्य चातुरी नन्द ने जानना चाहा कि क्या राजनांदगांव जिले में वर्ष 2024 में 8वीं बटालियन में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी की घटना सामने आई थी ?
CG Police Bharti:यदि हां, तो मामले में कौन कौन दोषी पाए गए थे और दोषियों के खिलाफ क्या क्या कार्रवाई की गई है ? क्या उक्त मामले में एक आरक्षक ने आत्महत्या कर ली थी ? यदि हां, तो क्यों तथा प्रकरण पर क्या कार्रवाई की गई है ?
जिसके जवाब में उप मुख्यमंत्री ( गृह ) विजय शर्मा ने बताया कि जिला – राजनांदगांव में वर्ष 2024 में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी पायी गयी थी। थाना लालबाग, जिला- राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 568/24, धारा- 318 (4), 338, 336 (3), 340(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपीगण महिला आरक्षक पुष्पा चन्द्रवंशी, परिधि निषाद, आरक्षक धर्मराज मरकाम, सुन्दर लाल नेताम, कार्तिक देशलहरे, विकास सिंह राजपूत, पवन चौरे, योगेश कुमार धुर्वे अभ्यार्थी मीना पात्रे, नेहा चन्द्रवंशी, कम्प्यूटर आपरेटर नुतेश्वरी धुर्वे, फवेन्द्र कुमार चनाप, विशाल यादव, यशवंत उईके लाईका आपरेटर पवन कुमार साहू के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
आरोपी महिला आरक्षक 610 काजल की गिरफ्तारी शेष है।
भर्ती कार्य में संलग्न आरक्षक क्रमांक 1791 अनिल कुमार रत्नाकर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी थी।
थाना- लालबाग, जिला- राजनांदगांव में मर्ग क्रमांक- 117 / 24 धारा- 194 बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। अब तक जांच में मृतक आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यर्थियों एवं अन्य के साथ मिलकर रूपये के बदले अभ्यर्थियों के नम्बर में हेरफेर किया जाना पाया गया। मर्ग जांच जारी है।