Chhattisgarh

Bilaspur: स्वच्छता पेट्रोल एक्शन में, कचरा फैलाने और सड़क पर मलबा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई

बिलासपुर- कहीं पर भी अगर आप कचरा फैला रहे हैं या सड़क पर मलबे को डंप किया है तो स्वच्छता पेट्रोल की टीम से आप नहीं बच सकते।

सड़क पर,सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंककर और निर्माण सामग्री को डंप करने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम ने पिछले चार दिनों में कार्रवाई कर जुर्माने के तौर पर 68500 रूपये वसूल किया गया है।

यें कार्रवाई शहर के अलग-अलग हिस्सों में की गई है। इसके अलावा जागरूकता एवं सचेत करने के उदेश्य से सड़क पर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों से टीम ने झाड़ू भी लगवाया।

नगर निगम कमिश्नर  अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

निगम कमिश्नर ने सभी जोन कमिश्नरों और स्वच्छता पेट्रोल टीम को गंदगी फैलाने और निर्माण सामग्री को सड़क पर डंप करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

अक्सर दुकानदारों द्वारा कचरे को सड़क पर फेंक दिया जाता है खासकर खाद्य पदार्थ से संबंधित दुकानों के बाहर कचरा और गंदगी फैला दिया जाता है इसके अलावा वेस्ट खाद्य पदार्थों को नाली में डाल देते हैं,जिससे नाली भी जाम हो जाता है।

इसके अलावा बीच सड़क में निर्माण सामग्री और मलबा डंप कर देने से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण फैल रहा है।

आवागमन में लोगों को तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है तथा हादसे भी अधिक होते हैं इसके अलावा स्वच्छता पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है ।

जुर्माने की कार्रवाई के दौरान भवन मालिकों को और कचरा फेंकने वालों को दोबारा ऐसे करते पाए जाने पर अधिक जुर्माने की चेतावनी भी दी गई है। जोन के अलावा स्वच्छता पेट्रोल की टीम भी शहर में गंदगी करने वालों पर नज़र रखेगी।

कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,सड़क को साफ रखें

सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा,निर्माण सामग्री,मलबा डंप करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

निगम प्रशासन ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की निर्माण सामग्री सड़क पर बिल्कुल भी डंप ना करें,सड़क पर डंप करने से यातायात और हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है साथ ही गंदगी भी होती है और कचरा बाहर ना फेंके,कचरा कलेक्शन गाड़ियों को दें।

Back to top button