बिरनपुर हत्याकांड..सीबीआई शिकंजे में 2 आरोपी..अब तक 14 गिरफ्तार

बेमेतरा… जिले के बहुचर्चित बिरनपुर हत्याकांड की जांच में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिल रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को इस संवेदनशील मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर की गई है। दोनों आरोपी बिरनपुर गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
इससे पहले इस मामले में 12 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जो इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। सीबीआई की यह नई कार्रवाई इस केस की राजनीतिक और सामाजिक संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर करती है।
क्या है बिरनपुर हत्याकांड?
मामला 8 अप्रैल 2023 का है, जब बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए सांप्रदायिक संघर्ष में भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया था और कई दिनों तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।
इस हत्याकांड ने सिर्फ प्रशासन को ही नहीं, बल्कि राजनीति को भी झकझोर कर रख दिया।
भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को भारतीय जनता पार्टी ने 2023 विधानसभा चुनाव में बेमेतरा सीट से प्रत्याशी बनाया था, और वे चुनाव जीतकर विधायक बने।
सत्ता परिवर्तन के बाद जांच को रफ्तार
राज्य में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद इस केस की CBI जांच का ऐलान किया गया। जांच एजेंसी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CBI इस मामले को हत्या और सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा गंभीर अपराध मानकर जांच कर रही है।
गांव में बढ़ी हलचल, न्याय की आस
सीबीआई की ताज़ा गिरफ्तारी के बाद बिरनपुर गांव में एक बार फिर हलचल का माहौल है। वहीं, भुनेश्वर साहू के परिजन उम्मीद जता रहे हैं कि अब उन्हें न्याय मिलेगा और असली दोषियों को सजा दी जाएगी।स्थानीय प्रशासन गांव में स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि कोई नया तनाव या अशांति न फैले।