india

Gold rate today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट, जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजहें

Gold rate today।दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा है, जिससे निवेशकों और खरीददारों दोनों के बीच हलचल देखी जा रही है।

Gold rate today।एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक स्तर पर टैरिफ से जुड़ी चिंताओं में कमी, मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिका में बेहतर रोजगार आंकड़ों की वजह से सर्राफा बाजार में दबाव बना हुआ है, जिसका असर घरेलू कीमतों पर भी पड़ा है।

Gold rate today।शुक्रवार को दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 500 रुपये की गिरावट के साथ 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि गुरुवार को यह 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड भी 500 रुपये घटकर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इन आंकड़ों में सभी कर शामिल हैं।

हालांकि, चांदी की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया और यह 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

गिरावट के इस रुख के पीछे प्रमुख वजह अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच संभावित टैरिफ डील मानी जा रही है।

अमेरिका पहले ही जापान के साथ एक व्यापार समझौता कर चुका है और अब यूरोपीय संघ, भारत, मैक्सिको और ब्राज़ील के साथ भी व्यापार डील की संभावनाएं बन रही हैं।

इन संभावनाओं के चलते गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट आ रही है और बिकवाली का दबाव बढ़ता जा रहा है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है।

हाजिर सोना 20.72 डॉलर या 0.62 प्रतिशत टूटकर 3,347.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी हाजिर 0.35 प्रतिशत गिरकर 38.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वैश्विक घटनाक्रमों के चलते ऊंचे स्तरों पर सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है।

Back to top button