Chhattisgarh

मौत का वैन..एक किलोमीटर तक रौंदता रहा..जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे 5 लोग..चालक फरार

जांजगीर-चांपा … छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज सुबह एक बेकाबू वैन ने तबाही मचाते हुए 6 लोगों को रौंद दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। यह हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया गांव में हुआ, जहाँ वैन ने बाइक और साइकिल सवारों सहित राह चलते लोगों को कुचल दिया। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अकलतरा से बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है।

 धुत चालक ने 1 किमी तक रौंदा 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का कारण वैन चालक का नशे में होना बताया जा रहा है। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क पर लोगों को रौंदता चला गया। यह भयावह मंजर देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

घायलों में लटिया, पकरिया बिलासपुर के निवासी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल व्यक्तियों में लटिया, पकरिया, कल्याणपुर, कोटमीसोनार और बिलासपुर के ग्रामीण शामिल हैं। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । उनका उपचार बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है।

चालक मौके से फरार, वैन जब्त की

हादसे के बाद वैन चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वाहन में चालक के साथ 4 अन्य लोग भी सवार थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई है। अकलतरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में टीम गठित की गई है

जनआक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद गांव में रोष का माहौल है, स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि नशे में गाड़ी चलाना आम होता जा रहा है, और प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्ती से नियंत्रण करना चाहिए।

Back to top button