ChhattisgarhBilaspur

विकास भवन में नहीं मिला कक्ष, कांग्रेस पार्षदों ने जमीन पर बनाया ‘विपक्ष कार्यालय’…नेता प्रतिपक्ष भरत का तीखा हमला.. इतनी दहशत क्यों ?

बिलासपुरनगर निगम बिलासपुर में सोमवार को एक असाधारण दृश्य देखने को मिला,। नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने विकास भवन के सामने धरना दिया।  जमीन पर अस्थायी कार्यालय बनाकर कामकाज शुरू कर दिया। कारण था – चुनाव के पांच महीने बीत जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्षद दल को अब तक बैठक कक्ष (चेंबर) उपलब्ध नहीं कराया गया है

धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने स्पष्ट कहा कि,

“हमने चार महीने पूर्व नगर निगम आयुक्त को पत्र सौंपकर कक्ष आवंटन की मांग की थी, लेकिन आज तक न कोई जवाब मिला, न व्यवस्था। यह राजनीतिक भेदभाव है, जिसे अब और सहन नहीं किया जाएगा। जब तक बैठने की व्यवस्था नहीं होती, कांग्रेस पार्षद यहीं से हितग्राहियों का कामकाज निपटाते रहेंगे।”

स्वच्छता रैंकिंग को लेकर उठाए सवाल

धरने के दौरान भरत कश्यप ने स्वच्छता अभियान में बिलासपुर को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि,

“यह पुरस्कार कांग्रेस शासन में हुए कार्यों और कांग्रेस पार्षदों के प्रयासों का परिणाम है। महापौर ने पुरस्कार जरूर ग्रहण किया है, लेकिन उसका श्रेय सभी को मिलना चाहिए।”

कांग्रेस पार्षदों ने यह भी कहा कि नगर निगम का संचालन अब पक्षपातपूर्ण रवैये के साथ किया जा रहा है, जबकि शहर का विकास सभी जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

“जनता ने महापौर भाजपा को बनाया है तो पार्षद कांग्रेस को भी चुना है। ऐसे में बैठक कक्ष तक न मिलना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है,” – कांग्रेस पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने कहा।

धरने में शामिल प्रमुख चेहरे

धरना प्रदर्शन में संतोषी रामा बघेल, पुष्पेंद्र साहू, अनीता कश्यप, ओम कश्यप, मनहरण कौशिक, सुनील सोनकर, रीता कश्यप, दिलीप पाटिल, अमित भारते, गायत्री साहू, शंकर कश्यप, हिमांशु कश्यप, मोहन श्रीवास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद उपस्थित रहे।

राजनीतिक भेदभाव का आरोप

कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में विपक्ष के पार्षदों और भाजपा प्रतिनिधियों को भी बैठने की समुचित व्यवस्था दी गई थी, लेकिन वर्तमान भाजपा महापौर और प्रशासनिक अमले द्वारा सिर्फ कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

Back to top button