Chhattisgarhcrime
CG NEWS:छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर सहित 4 युवक जिंदा जले, 2 गंभीर घायल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें चार युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना जिले के आतुरगांव के पास हुई, जहाँ तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद उसमें भीषण आग लग गई।
कांकेर जिले के आतुरगांव के पास देर रात यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, कार में कुल 6 युवक सवार थे, जो कांकेर की तरफ जा रहे थे। घटनास्थल पर पूल निर्माण के कारण सड़क को डाइवर्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर युवराज शोरी कार को नियंत्रित नहीं कर सका और वह पूल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तत्काल आग लग गई।
इस दर्दनाक हादसे में कार के ड्राइवर युवराज शोरी (24 वर्ष) के साथ-साथ हेंमत, दीपक और सूरज की भी मौत हो गई। ये सभी आग की चपेट में आने से जिंदा जल गए। वहीं, प्रीतम नेताम और पृथ्वीराज सलाम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, दो युवक किसी तरह जलती हुई कार से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन चार अंदर ही फंसे रह गए।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया है कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक कथित तौर पर नशे में थे। यह भी बताया जा रहा है कि यह कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी, जिसे युवराज शोरी बिना बताए ले गया था।
हादसे की सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।