Chhattisgarh

विधानसभा कार्रवाई : बेलतरा विधायक ने उठाया जनहित का मुद्दा.. सवाल पर दोनों मंत्री ने दिया यह जवाब

बिलासपुर ….विधानसभा के मानसून सत्र में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने निवेशक सम्मेलन, हैंडपंपों की स्थिति और नगर निगम कार्यों को लेकर सरकार से जवाब मांगा।

उन्होंने पूछा कि 2019 से 2023 के बीच उद्योग विभाग ने कहां-कहां निवेशक सम्मेलन किए, कितना खर्च हुआ, और कितने एमओयू के आधार पर कितना निवेश हुआ।
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि 5 सम्मेलन कनाडा, जर्मनी, अमेरिका, बाली और दिल्ली में 4.08 करोड़ खर्च हुए। 218 एमओयू में से 32 निरस्त हुए, और शेष 186 में से ₹1.27 लाख करोड़ प्रस्तावित निवेश में सिर्फ ₹19,898 करोड़ ही आए। एक भी विदेशी एमओयू नहीं हुआ।

हैंडपंपों को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि बेलतरा क्षेत्र में 1022 हैंडपंप में से 57 बंद हैं। 2023 से अब तक 27 नलकूप खनन किए गए, सभी सफल रहे।

नगर निगम में 2019 से 2025 तक हुए विकास कार्यों, उनकी स्थिति, बजट और शिकायतों पर भी विधायक ने विस्तृत जानकारी मांगी। विभाग ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।

विधायक शुक्ला ने सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिकता पर जोर दिया।

Back to top button
close