Tehran OTT Release Date:जॉन अब्राहम का बड़ा धमाका! लंबे इंतजार के बाद ‘तेहरान’ सीधे OTT पर होगी रिलीज
Tehran OTT Release Date: 'तेहरान' की थिएटर रिलीज बार-बार पोस्टपोन होने के बाद मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. जानें जॉन अब्राहम की ये फिल्म कहां रिली होगी.

Tehran OTT Release Date:मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार जॉन अब्राहम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था और अब उनके प्रशंसक बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
यह इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि जॉन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेहरान’ (Tehran) आखिरकार रिलीज होने जा रही है।
हालांकि, मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इसे सिनेमाघरों में रिलीज न करके सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने का निर्णय लिया है।
साल 2022 में ‘तेहरान’ की घोषणा के बाद से ही फैंस में इसे लेकर काफी उत्साह था।पहले इसे 26 जनवरी, 2023 को रिलीज किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।इसके बाद मेकर्स ने 26 अप्रैल, 2024 की नई तारीख दी, लेकिन इस बार भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।
कई बार रिलीज टलने के बाद अब मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर लाने का फैसला किया है, ताकि फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो सके।बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेहरान’ को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के खास मौके पर ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, “फिल्म की टीम ‘तेहरान’ को 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करने के बारे में सोच रही है। कुछ दिनों में आखिरी फैसला लिया जाएगा, जिसके बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी।”
हालांकि, फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।महज 90 मिनट की यह फिल्म एक तेज-तर्रार एक्शन-सस्पेंस थ्रिलर है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसे अरुण गोपालन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी दमदार है:
लीड एक्टर: जॉन अब्राहम
लीड एक्ट्रेस: मानुषी छिल्लर
अहम किरदार: नीरू बाजवा
जॉन की पत्नी का किरदार: मधुरिमा तुली