Sports

Eng vs Ind: छक्कों की बारिश! एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाजों की यह आक्रामक शैली न केवल टीम की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास का परिचायक है, बल्कि यह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर मानसिक दबाव भी बना रही है।

Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है।

अब तक के मुकाबलों में जहां एक ओर खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन ने रिकॉर्ड बुक्स में जगह बनाई है, वहीं दूसरी ओर पूरी भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है—एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनकर।

भारत ने अब तक इस सीरीज की केवल पांच पारियों में ही 36 छक्के जड़ दिए हैं, जो कि किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स हैं।

खास बात यह है कि अभी इस सीरीज में दो टेस्ट मैच और बचे हैं, और भारत की एक पारी अभी बाकी है। ऐसे में यह रिकॉर्ड और भी ऊंचाई पर जा सकता है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के नाम था।

वेस्टइंडीज ने 1974-75 में भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 32 छक्के लगाए थे। वहीं न्यूजीलैंड ने 2014-15 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी 32 छक्के जड़े थे। लेकिन अब भारत ने इन दोनों टीमों को पीछे छोड़ दिया है।

इस रिकॉर्ड में सबसे बड़ा योगदान दो खिलाड़ियों—ऋषभ पंत और शुभमन गिल—का रहा।

पंत ने अब तक की पांच पारियों में अकेले 15 छक्के लगाए हैं, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने भी 12 छक्कों की दमदार पारी खेली है। यानी कुल 36 में से 27 छक्के सिर्फ इन दो खिलाड़ियों के बल्ले से निकले हैं।

भारतीय बल्लेबाजों की यह आक्रामक शैली न केवल टीम की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास का परिचायक है, बल्कि यह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर मानसिक दबाव भी बना रही है।

Eng vs Ind।क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सीरीज रोमांच से भरपूर साबित हो रही है और आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया इस छक्कों के रिकॉर्ड को और भी ऊंचा कर सकती है।

Back to top button