पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 10 हजार पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित, 13 और 14 सितंबर को होगी लिखित परीक्षा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती।जयपुर।राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
पुलिस मुख्यालय, जयपुर से जारी आधिकारिक प्रेस नोट के अनुसार यह परीक्षा दो दिन – 13 सितंबर और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
भर्ती परीक्षा विभिन्न जिलों, यूनिटों, बटालियनों एवं पुलिस दूरसंचार के पदों के लिए होगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी जैसे जिला, तिथि, पारी (शिफ्ट) एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइटों www.police.rajasthan.gov.in तथा https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड), विपिन कुमार पांडेय द्वारा हस्ताक्षरित इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर विभागीय वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करते रहें।