Chhattisgarh

CG News – हुक्के का कश पड़ा महंगा! दुर्ग पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’..पान ठेलों की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

पुलिस कप्तान को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि शहर की कई पान दुकानों और फैंसी डेली नीड्स स्टोर्स में संचालकों द्वारा चोरी-छिपे युवाओं को तंबाकू युक्त हुक्का पिलाया जा रहा है। इन शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, एसएसपी ने एक विशेष टीम गठित कर अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' चलाने का निर्देश दिया।

CG News -दुर्ग: शहर के युवाओं को नशे के धुएं में झोंकने वाले अवैध हुक्का कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए एक व्यापक अभियान में, पुलिस ने भिलाई-दुर्ग के कई इलाकों में एक साथ धावा बोला और पान दुकानों व डेली नीड्स स्टोर्स की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया।

इस कार्रवाई में 7 दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये का हुक्का और संबंधित प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया है।

पुलिस कप्तान को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि शहर की कई पान दुकानों और फैंसी डेली नीड्स स्टोर्स में संचालकों द्वारा चोरी-छिपे युवाओं को तंबाकू युक्त हुक्का पिलाया जा रहा है। इन शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, एसएसपी ने एक विशेष टीम गठित कर अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाने का निर्देश दिया।

अभियान के तहत पुलिस ने जब थाना मोहन नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एसएसडी डेली नीड्स पर छापा मारा तो उनकी आंखें खुली रह गईं।

दुकान संचालक रोहित जसवानी के ठिकाने से पुलिस ने 3 लाख 52 हजार रुपये का जखीरा बरामद किया, जिसमें बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का पॉट, पाइप और विभिन्न फ्लेवर शामिल थे, जिन्हें वह गुपचुप तरीके से युवाओं को सप्लाई करता था।

पुलिस की टीमों ने सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि पूरे शहर में जाल बिछाया।भिलाई नगर के पॉश इलाके सिविक सेंटर स्थित गुलेरी पान दुकान पर छापा मारकर संचालक अंकित उपाध्याय को हुक्का पिलाते हुए पकड़ा गया।सुपेला के नेहरू नगर में प्यूमेल डेली नीड्स के हरीश तलरेजा पर भी कार्रवाई हुई।

स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में वंश पान पैलेस के कैलाश धनकुटे, कैलाश डेली नीड्स के कैलाश बिसाई, लक्की चंदानी और लक्ष्मीकांत दुबे को भी अवैध रूप से हुक्का पिलाने और बेचने के आरोप में दबोचा गया।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

उनके कब्जे से हुक्का की सामग्री, नशीले फ्लेवर के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं। इस सफल अभियान में स्थानीय थानों और एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय रही।

गिरफ्तार हुए नशे के सौदागर:

रोहित जसवानी, 34 वर्ष, सिंधी कॉलोनी, दुर्ग

अंकित उपाध्याय, मैत्रीकुंज रिसाली, नेवई

हरीश तलरेजा, नेहरू नगर, सुपेला

कैलाश धनकुटे, 43 वर्ष, मॉडल टाउन, स्मृति नगर

कैलाश बिसाई, 27 वर्ष, कोहका, सुपेला

लक्ष्मीकांत दुबे, 53 वर्ष, जुनवानी, स्मृति नगर

लक्की चंदानी, 42 वर्ष, कादंबरी नगर, दुर्ग

Back to top button