लाखों की शराब जब्त…पुलिस की संयुक्त कारवाई..तीन आरोपी गिरफ्तार,

रायपुर— राजधानी रायपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आमानाका थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) की संयुक्त टीम ने मध्य प्रदेश से रायपुर लाई जा रही लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 पेटी (कुल 240 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब, दो चारपहिया वाहन (क्रेटा और स्विफ्ट डिजायर), तथा पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
मध्य रात्रि में नाकाबंदी
यह कार्रवाई 6-7 जुलाई की मध्यरात्रि को की गई, जब एसीसीयू को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मध्य प्रदेश के लांजी से होते हुए चंदनडीह मार्ग से रायपुर में अवैध शराब ला रहे हैं। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, और नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) अमन झा के मार्गदर्शन में टीम ने चंदनडीह ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी की।
पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा कर उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें क्रेटा कार से रॉयल स्टैग, ब्लेंडर प्राइड, मैकडॉवेल और गोवा ब्रांड की 10 पेटी शराब, तथा स्विफ्ट डिजायर से मैकडॉवेल ब्रांड की 10 पेटी शराब बरामद हुई। शराब की पेटियों को खाकी रंग के कार्टून में काले प्लास्टिक की झिल्ली से सील किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी रायपुर निवासी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
- भावेश पांडेय उर्फ लाला (36 वर्ष), निवासी शिव मंदिर के पास, निरंकारी फर्नीचर के पीछे, थाना पंडरी, रायपुर
- सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23 वर्ष), निवासी शिव मंदिर के पास, निरंकारी फर्नीचर के पीछे, थाना पंडरी, रायपुर
- दीपेश भंसाली उर्फ दीपू (26 वर्ष), निवासी कृष्णा नगर, पहाड़ी चौक, थाना गुढ़ियारी, रायपुर
इनके पास से एप्पल, सैमसंग और वीवो ब्रांड के पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी शराब ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आमानाका थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 219/25 के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 36 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश और पतासाजी फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय और आमानाका थाना प्रभारी सुधांशु बघेल की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब और नशे के सामान पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।