कुएं में दर्दनाक हादसा: मेंढक को निकालने उतरा बेटा और पिता की रहस्यमय मौत

बिलासपुर …सीपत थाना क्षेत्र की ग्राम यूनी में सोमवार एक दिन ताला देने वाली घटना सामने आई है। घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। कुएं में गिरी मरे हुए मेंढक को निकालना उतरा एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। बेटे को बचाने के लिए कुएं में कूदे पिता ने भी दम तोड़ दिया है। दोनों की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें चल रही है। बहरहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है की मौत की असली वजह क्या है। प्रयास लगाया जा रहा है कि पिता और बेटे की मौत करंट लगने से हुई है। जानकारी यह भी मिल रही है कि कुएं में जहरीले गैस की दिशाओं के कारण बाप बेटों ने दम तोड़ा है।
क्या है पूरा मामला?
पैसे से ड्राइवर 40 साल का कैलाश दास गोस्वामी ससुराल बलौदा बाजार के अमोदी गांव से अपने घर ऊनी स्थित घर आया था । सोमवार की शाम कैलाश गोस्वामी का बेटा 15 साल का अंशु वैष्णव कक्षा नवमी का छात्र है। उसने महसूस किया कि आँगन में बने रिंग सिस्टम वाले कुएं से बदबू आ रही है। अंशु ने कुएं में झांक कर देखा तो उसे एक मरा हुआ मेंढक नजर आया। इसके बाद मेंढक को बाहर निकालने के लिए अंशु कुएं के अंदर दाखिल हुआ।
कुछ समय तक जब अंशु की कोई आवाज नहीं आई, तो चिंतित पिता कैलाश ने कुएं में झाँककर देखा। उन्होंने पाया कि अंशु पानी में तड़प रहा है। अपने बेटे को बचाने के लिए पिता कैलाश गोस्वामी ने भी कुएं में छलांग लगा दिया। लेकिन कुछ देर बाद कुएं से कोई हलचल नहीं हुई
माँ ने देखा, तब फैली सनसनी
कैलाश की बीमार पत्नी, घटना के समय बिस्तर पर लेटी थी। बेटे और पति की आवाज ना सुनकर कुएं के पास पहुँचीं। मौके पर बीमार पत्नी ने जो दृश्य देखा इसके बाद उसके होश उड़ गए। पत्नी ने देखा कि उसके बेटे और पति की लाश पानी में तैर रही है।
बिजली और बदबू बनीं संदेह की वजह
मृतक के छोटे बेटे आर्यन ने पुलिस को बताया कि उसी दिन घर का बिजली कनेक्शन दोबारा चालू किया गया था,। लेकिन कुछ देर बाद बिजली चली गई। साथ ही, जब कुएं से पानी निकालने की कोशिश की गई, तो उसमें से तेज़ बदबू आई। कुएं में एक मरा हुआ मेंढक दिखा। परिवार का संदेह है कि पानी में करंट फैल गया हो या फिर कोई जहरीली गैस हो। जिसके कारण पिता और पुत्र की मौत हो गई।
अस्पताल ले जाया गया, लेकिन…
घटना के तुरंत बाद गाँव के लोग और परिजन मौके पर पहुँचे। किसी ने दावा किया कि अंशु की साँसें चल रही हैं।, इसलिए उसे तत्काल बलौदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम से खुलेगा रहस्य
फिलहाल कैलाश का शव घर में रखा है,। अंशु का शव बलौदा अस्पताल की मर्च्युरी में सुरक्षित है। आज दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।,इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।
रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी ने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं की जाँच कर रही है—चाहे वह करंट हो, जहरीली गैस, या डूबना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा।
गाँव में मातम, टूटा दुखों का पहाड़
हादसे के बाद पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है। एक ही दिन में पिता और बेटे को खो चुके परिवार की हालत बेहद दयनीय है। बीमार पत्नी और छोटे बेटे के सामने अब जीवन की कठिन चुनौती खड़ी हो गई