इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी…किया गाली गलौच.. यहां गिरफ्तार हुआ आरोपी

बिलासपुर….सोशल मीडिया पर अश्लील भाषा और जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला इंस्टाग्राम पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट से जुड़ा है। इस तरह एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग की गंभीरता उजागर हुआ है।
इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी
पुलिस जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द तोरवा थाना निवासी, माधव सिंह ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। माधव सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को अपने साथी विवेक के मोबाइल पर इंस्टाग्राम स्टेटस में देखा कि उनके एक अन्य मित्र राम सिंह की फोटो पर सोहेल खान नामक व्यक्ति ने अश्लील और धमकी भरा कमेंट किया है। कमेंट में आपत्तिजनक भाषा के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
आईटी प्लेटफॉर्म पर सख्त निगरानी
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खपरगंज, इमामबाड़ा के पास रहने वाले आरोपी सुहैल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम को दबिश देकर मौके पर गिरफ्तार किया । पूछताछ के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया गया।
पुलिस टीम का विशेष योगदान
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि भोलेनाथ तिवारी, प्रआर. विनोद यादव सहित हमराह आरक्षक गोकूल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह, नत्नाकर राजपूत, राधारमण, नवल पैकरा एवं राहुल जगत की विशेष भूमिका रही।
सख्त होगी कारवाई
मामले में वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अभद्र भाषा, धमकी या किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों से अपील कि सोशल मीडिया पर मर्यादा बनाए रखें । किसी भी प्रकार की साइबर धमकी या अपमानजनक कृत्य की सूचना तुरंत पुलिस को दें।