Chhattisgarhbureaucrats

CG NEWS:कनबुच्ची लगवाने वाले कलेक्टर ने खेद जताया, कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन स्थगित

CG NEWS:रायपुर ।कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए सार्वजनिक दुर्व्यवहार के विरोध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के समस्त जिलों में विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई। फेडरेशन ने सरकार से मांग की थी कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं संबंधित के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में कलेक्टर कबीरधाम ने फेडरेशन के जिला संयोजक प्रताप चंद्रवंशी एवं प्रतिनिधिमंडल के साथ सार्वजनिक रूप से चर्चा करते हुए फेडरेशन के प्रति अपनी बात स्पष्ट की तथा खेद प्रकट किया । कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

उक्त घटनाक्रम के पश्चात फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, जी.आर. चंद्रा, रोहित तिवारी एवं संजय सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की है कि चूंकि कलेक्टर द्वारा खेद व्यक्त कर लिया गया है, अतः इस प्रकरण के विरोध में प्रस्तावित आगामी चरण के आंदोलन को स्थगित किया जाता है।

Back to top button