BilaspurChhattisgarh

RPF को मिली बड़ी सफलता.. पुलिस ने दो बहुरूपियों को किया गिरफ्तार.. चौंकाने वाला हुआ खुलासा

जांजगीर-चांपा… रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF चांपा की  विशेष टीम ने एक सुनियोजित कार्रवाई में ट्रेन से चोरी होने वाली 10 बाइक जब्त किया हैं। इसके अलावा पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले दो बहुरूपियों को भी गिरफ्तार किया है। एडिशनल पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया दोनों ने चौंकाने वाली भूमिका में रहकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उमेश कश्यप ने जानकारी दिया कि चोरी में शामिल दोनों आरोपियों में से एक चना बेचने और दूसरा किन्नर का का स्वरूप बनाया था। बरहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे खुला चोरों का तार ?

अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप की जानकारी दिया कि 5 जुलाई की रात  राधेश्याम धीरहे ने गाड़ी खड़ी किया। राधेश्याम  ने 10 बजे शिकायत दर्ज कराया की प्लेटफार्म से किसी ने उसकी गाड़ी को पार कर दिया है मामले की जांच तुरंत शुरू हुई। आरपीएफ प्रभारी पी. तिवारी के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो संदिग्धों पर शक जाहिर किया। और और आरोपी को रात में ही पकड़ने में सफलता मिल गई। 

गिरफ्तार बहुरूपियों का एक ही मकसद

पत्रकारों को पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बहरूपियों का सिर्फ एक ही मकसद था कि रेलवे क्षेत्र से गाड़ियों का चोरी करना। इसके लिए दोनों ने अलग-अलग भूमिका का निर्वहन किया। जनता को दिखाने के लिए एक ने चना बेचना शुरू किया तो दूसरे ने किन्नर बनकर लोगों से मांगने का काम किया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि रायगढ़ निवासी रिया भट्ट ट्रेन में किन्नर का काम  करती है। जबकि सीतामढ़ी कोरबा निवासी प्रमोद महाजन ट्रेन में घूम-घूम कर चना बेचने का काम करता है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने करीब एक दर्जन बाइक चोरी होने की बात को कबूल किया।

चोरी की 10 बाइक बरामद, कीमत 8 लाख

पत्रकार वार्ता में पुलिस ने बताया कि आरपीएफ पुलिस टीम में मिलकर न केवल राधेश्याम की बाइक बरामद किया । इसके अलावा गिरफ्तार दोनों सांडों से पूछताछ के बाद चोरी की 10 बाई को भी जप्त किया है । बरामद 10 बाई की कीमत करीब 8 लख रुपए से अधिक है । प्रारंभिक पूछताछ में कुछ बाइक कोरबा और सक्ती से बरामद हुई हैं।  जांच अभी जारी है। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) IPC के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

दरोगा और एसडीओपी ने की सराहना

जांजगीर-चांपा  अतिरिक्त पुलिस कप्तान एएसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमनी सिदार ने कार्रवाई को प्रभावशाली बताया । RPF की सतर्कता की जमकर तारीफ की है।

आगे की कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि आरोपियों के तार बहुत लंबे जुड़े हुए हैं । पूरा विश्वास है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी की बाइकों की संख्या बढ़ सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ और पुलिस टीम संयुक्त रूप से मामले की वृद्धि जांच कर रही है । 

Back to top button