Bilaspur

बिहार चुनाव. चिराग का ऐलान – सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

छपरा.: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरम हो गई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में ऐलान किया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी

उन्होंने कहा कि यह चुनाव “हर बिहारी के लिए अहम है” और उन्होंने खुद के मैदान में उतरने की भी घोषणा की। चिराग के इस कदम से एनडीए में खलबली मच गई है, क्योंकि वह इसके घटक दल हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिया गया यह बयान बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।

Back to top button