Chhattisgarh
CG NEWS:शिक्षक ने शराब पीकर बच्चियों से की मारपीट, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सोनहत विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला वाड्रफनगर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सहायक शिक्षक, छोटेलाल पंडो, को शराब के नशे में स्कूल आने और छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक छोटेलाल पंडो पर कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप थे। बताया गया है कि वे आदतन शराब पीकर स्कूल आते थे। स्थानीय लोगों और अभिभावकों की कई शिकायतों के बाद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की, जिसमें ये आरोप सही पाए गए।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर, जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने छोटेलाल पंडो को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में बताया गया है कि शराबी शिक्षक ने प्रायमरी स्कूल की किन – किन बच्चियों के साथ मारपीट की थी। निलंबन आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक का यह व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का खुला उल्लंघन है, जो पदीय गरिमा के बिल्कुल खिलाफ है। निलंबन अवधि के दौरान, छोटेलाल पंडो का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर निर्धारित किया गया है, और उन्हें बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी मिलेगा।