CG News-शादी का सपना दिखाकर दो साल तक लूटता रहा आबरू, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचकर भेजा जेल

CG News-रामानुजगंज/वाड्रफनगर: शादी का झूठा वादा कर एक महिला के साथ दो साल तक लगातार बलात्कार करने के घिनौने मामले में रामानुजगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
पीड़िता की रिपोर्ट मिलने के मात्र 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने वाड्रफनगर चौकी पहुंचकर एक लिखित आवेदन के माध्यम से अपनी दर्दनाक आपबीती बताई। उसने शिकायत में कहा कि आरोपी मार्कंडेय मिश्रा जनवरी 2023 से उसके घर में किराए पर रह रहा था।
इसी दौरान उसने पीड़िता को अपनी बातों में फंसाया और शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।
पीड़िता जब भी शादी के लिए दबाव डालती, तो आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। उसने पीड़िता को दूसरे स्थान, प्रतापपुर में भी ले जाकर रखा, लेकिन शादी करने का अपना वादा कभी पूरा नहीं किया। यह सिलसिला 26 जून 2025 तक चलता रहा, जहाँ आरोपी ने शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण किया।
महिला की शिकायत पर वाड्रफनगर चौकी में तुरंत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए तत्काल टीम गठित की और रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी मार्कंडेय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को जेएमएफसी न्यायालय, वाड्रफनगर में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।