Bilaspur
घर में घुसकर दो भाइयों ने लाठी डण्डे से पीटा…बुजुर्ग की मौत….पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार…
घर में घुसकर आरोपियों ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—हिर्री पुलिस ने हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम रामलाल बघेल और जीवन बघेल है। दोनो आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद किया है।
हिर्री पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि 19 जून 25 की शाम साढ़े 6 बजे के आसपास मंदिर के पास रामलाल बघेल गंदी गंदी गाली बक रहा था। पीड़िता के पति रामशंकर निषाद ने गाली गलौज का विरोध किया। इसके बाद रामलाल बघेल और उसका भाई जीवन बघेल घर में घुस कर गाली गलौच देना शुरू कर दिया। दोनों मिलकर रमाशंकर को मारने लगे।
मारपीट को छुड़ाने रमाशंकर का पिता प्यारे लाल निषाद और उसकी बेटी बीच बचाव करने पहुंची। लेकिन रामलाल बघेल और जीवन बघेल की लाठी से प्यारेलाल निषाद गिर गया। बावजूद इसके दोनों आरोपियों ने मारपीट करना नहीं छोड़ा। लाठी के प्रहार से पीड़िता का श्वसुर प्यारे लाल निषाद लहु लुहान हो गया। आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट को गंभीरता से लेते पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। दोनों ने अपराध कबूल किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे को भी बरामद किया। आरोपियों को बीएनएस की 103 (1), 3 ( 5 ) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।