Eng Vs Ind: ऋषभ पंत का टेस्ट में धमाका: शतक के साथ तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, WTC में भी रचा इतिहास

Eng Vs Ind:ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन पंत ने छक्के के साथ अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया और इतिहास रचते हुए एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में अब पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं।
धोनी ने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में छह शतक लगाए थे, वहीं पंत ने महज 44 टेस्ट की 76 पारियों में ही सात शतक जड़ दिए हैं। खास बात यह है कि इंग्लैंड में यह पंत का तीसरा शतक है—यह किसी भी विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज का इंग्लैंड में सबसे अधिक है। इससे पहले किसी विदेशी विकेटकीपर ने इंग्लैंड में एक से अधिक शतक नहीं लगाया।
पंत ने सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं तोड़े, बल्कि अपने अंदाज में इतिहास भी रच डाला। उन्होंने 178 गेंदों पर 134 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें छह गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 62 छक्के दर्ज हो चुके हैं, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा (56) और यशस्वी जायसवाल (40) को भी पीछे छोड़ दिया है। ओवरऑल WTC में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में वह अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (83) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
पंत के शतक के साथ ही टीम इंडिया की स्थिति और मजबूत हुई। शुभमन गिल, जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 147 रन बनाए, पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी कर चुके थे। जब गिल आउट हुए तब भारत का स्कोर 430 तक पहुंच चुका था।
इस दौरान पंत को 124 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ स्टंपिंग के फैसले को बरकरार नहीं रख सके।
हालांकि दूसरे सत्र तक भारत ने चार विकेट गंवाए, लेकिन पंत के आक्रामक तेवरों ने इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। रवींद्र जाडेजा और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर पंत ने स्कोर को मजबूती दी। लंच तक भारत 95 रन जोड़ चुका था।