Big news
बलात्कार पीड़िता डर कर भागी लखनऊ…पुलिस को बताया..आरोपी ने जीना किया था मुश्किल…आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने बलात्कारी को कराया जेल दाखिल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—-सिटी कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग से बलात्कार के बाद आरोपी लगातार परेशान कर रहा था। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी करन रजक को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल दाखिल कराया है। आरोपी करन केंवटपारा जूना बिलासपुर का रहने वाला है।
सिटी पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार की सदस्य ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नबालिग पुत्री 14 जून को सुबह 8 बजे बिना बताये घर से चली गयी है। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद नाबालिग की पतासाजी हुई। पछताछ के दौरान नाबालिग की मां ने केंवटपारा निवासी करन रजक को लेकर आशंका जाहिर की।
पतासाजी कर पुलिस ने 19 जून को बालिका को बरामद किया। पूछताछ के दौरान नाबालिग पीड़िता ने महिला पुलिस अधिकारी को बताया कि करन रजक बहुत ज्यादा परेशान करता था। तंग आकर दिनांक 14 जून को बिना बताए नाना नानी के घर लखनऊ चली गयी। पैसा नहीं होने पर मां से पैसा मंगाया। और अब 19 जून को बिलासपुर पहुंची है।
महिला अधिकारी को पीड़िता ने जानकारी दी कि 27 जून 24 को घर पर कोई नहीं था। सूने घर का फायदा उठाकर आरोपी करन रजक रात्रि 12.00 बजे घर आया और बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी ने लगातार परेशान करना शुरू कर दिया। परेशान होकर नाना नानी के घर चली गयी। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर आरोपी के खिलाफ धारा 64 बीएनएस और 4 पास्कों एक्ट का अपराध जोडा।
सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी करन रजक को केंवटपारा जूना बिलासपुर से घेराबन्दी कर धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बलात्कार की घटना को कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
नाबालिग लडकी से छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार के सदस्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिक बेटी के साथ घर के पास सामान लेने किराना दुकान गयी। इसी दौरान आरोपी संदीप शुक्ला ने बेटी के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। किसी तरह बचकर निकल गयी। पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया। पतासाजी कर आरोपी संदीप शुक्ला को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।