Chhattisgarh

CG News: कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा: पिकअप पलटने से 3 की मौत

CG News ।कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 2 महिला और एक पुरुष सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ।

घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में मंगली बाई (60) और बुधियारीन नेताम (70) शामिल हैं। तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सभी मृतक पोटपारा बोरई गांव के निवासी थे और एक ‘चौथिया’ कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी वे इस हादसे का शिकार हो गए।

दरअसल, पोटपारा बोरई गांव के लगभग 25 लोग एक नई नवेली दुल्हन को उसके ससुराल मोहपाल डिगा से मायके लाने के लिए गए थे। वापसी में, रात करीब 10 बजे जब वे भूमका दीगानार के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक बेकाबू हो गया। ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और पिकअप खेत में जाकर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप में ज्यादातर महिलाएं सवार थीं। घटना के तुरंत बाद, आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने में देरी होने पर, ग्रामीणों ने निजी वाहनों की मदद से घायलों को फरसगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कई महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। किसी का सिर फट गया है, तो किसी के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। कुछ लोगों को बाहरी चोटें नहीं आई हैं, लेकिन उन्हें अंदरूनी दर्द है। गाड़ी पलटने के दौरान कई लोग बेहोशी की हालत में भी थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ेडोंगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, फरसगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल महिला और पुरुषों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव रेफर कर दिया गया है।

Back to top button