Chhattisgarh

देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 24 घंटे में 10 मौतें, नया वैरिएंट चिंता का सबब

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पांव पसारता दिख रहा है, और इसके साथ ही मौतों की संख्या में भी इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई है, जो नए वैरिएंट से एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इन मौतों में केरल में 5, दिल्ली में 3 और महाराष्ट्र में 1 मरीज शामिल है। जनवरी से अब तक कोरोना से कुल 97 लोगों की जान जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7383 हो गई है। केरल में सर्वाधिक 2007 सक्रिय मरीज हैं, इसके बाद गुजरात 1441 मरीजों के साथ दूसरे और पश्चिम बंगाल 747 सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे स्थान पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि भारत में कोरोना के चार नए वैरिएंट, LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के वैरिएंट पाए गए हैं। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने स्पष्ट किया है कि ये नए वैरिएंट घातक नहीं हैं, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चीन और एशिया के अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों में इन्हीं वैरिएंट्स को पाया है।

WHO ने इन्हें ‘चिंताजनक’ श्रेणी में नहीं रखा है, लेकिन ‘निगरानी में रखे गए वैरिएंट’ के रूप में वर्गीकृत किया है। WHO ने विशेष रूप से NB.1.8.1 के A435S, V445H, और T478I जैसे स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन पर ध्यान आकर्षित किया है, जो दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलते हैं और जिन पर कोविड के खिलाफ बनी इम्युनिटी का असर भी कम होता है।

इस बढ़ती चुनौती को देखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी अस्पतालों को आवश्यक दवाएं, पीपीई किट, जांच सुविधाएं, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं को तैयार रखने को कहा गया है।

Back to top button