ChhattisgarhEducation
CG School Admission : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यालय आबंटन की सूची जारी

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG School Admission :कोरबा/एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु विद्यालय आबंटन सूची जारी की गई है।
CG School Admission :सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा 02 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 02 अपै्रल को एवं मेरिट सूची 05 मई को जारी किए गए थे। साथ ही 19 से 22 मई तक काउंसलिंग भी आयोजित की गई थी।
काउंसलिंग पश्चात् प्राथमिकता के आधार पर एकलव्य विद्यालयों का आबंटन किया गया है।
चयनित अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जीओव्ही डाट इन पर विद्यालय आबंटन की सूची का अवलोकन कर सकते हैं।