Raja Raghuvanshi Murder Planning: राजा रघुवंशी हत्याकांड , सामने आई एफआईआर की कॉपी, गायब मिला सामान
एफआईआर में बताया गया कि राजा रघुवंशी 21 मई को अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे थे।

Raja Raghuvanshi Murder Planning:नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में मृतक के भाई विपिन रघुवंशी द्वारा शिलांग पुलिस को दी गई शिकायत और एफआईआर की कॉपी सामने आई है। एफआईआर में हत्या से जुड़ी कई गंभीर बातें दर्ज की गई हैं। एफआईआर के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनका वॉलेट, सोने की चेन, सगाई की अंगूठी, शादी की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट, पावर बैंक, ब्राउन स्लिंग बैग, नकदी, जरूरी दस्तावेज, डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा एक वीवो मोबाइल फोन गायब थे।
Raja Raghuvanshi Murder Planning:एफआईआर में बताया गया कि राजा रघुवंशी 21 मई को अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे थे।
दोनों शिलांग के लोअर लाचुमिएरे स्थित ‘बे-अजी गेस्ट हाउस’ में रुके थे। अगले दिन यानी 22 मई को दंपति ने कीटिंग रोड, शिलांग से एक स्कूटी किराए पर ली और सोहरा की ओर रवाना हो गए। परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोहरा पहुंचने के बाद दोनों ने अपनी माताओं से संपर्क कर बताया था कि वे ट्रेकिंग पर जा रहे हैं और रात किसी होमस्टे में ठहरने वाले हैं।
दोनों ने मावलाखियात मार्ग से ट्रेकिंग करते हुए ‘शिपारा होमस्टे’ में रात गुजारी और फिर चेकआउट कर वापस ट्रेकिंग करते हुए मावलाखियात लौटे। दोपहर 1:13 बजे के करीब उन्होंने अपनी माताओं को फोन कर बताया कि वे रास्ते में एक दुकान पर कॉफी पी रहे हैं। लेकिन, कॉफी पसंद नहीं आई तो फेंक दी।
Raja Raghuvanshi Murder Planning:इसके बाद दोनों से संपर्क पूरी तरह टूट गया। इसके बाद, राजा और सोनम के चार मोबाइल नंबरों पर लगातार संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन सभी नंबर स्विच ऑफ मिले।
परिजनों को आशंका हुई तो राजा के भाई विपिन रघुवंशी और सोनम के बड़े भाई गोविंद रघुवंशी शिलांग पहुंचे और स्थानीय प्रशासन की मदद से खोजबीन शुरू की गई। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव उमब्लाई के वेई सावडोंग के पास कुनोंग्रीम इलाके के एक गहरे गॉर्ज (खाई) में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। शव पूरी तरह सड़ चुका था। एफआईआर में राजा के भाई ने मांग की है कि इस हत्या के पीछे जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।