crime

Raja Raghuvanshi Murder Planning- शादी से पहले हो चुकी थी प्लानिंग, राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी पहुंच गए थे गुवाहाटी

आरोपियों के कबूलनामे ने इस हत्याकांड की एक खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया है। यह बात सामने आई है कि राजा की हत्या की योजना उसकी शादी से भी पहले बना ली गई थी।

Raja Raghuvanshi Murder Planning/मध्य प्रदेश के इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। जिस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और जिसके लिए सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग हो रही है, उसमें अब परत-दर-परत साजिश का खुलासा हो रहा है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में टूटकर सभी चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

शादी से पहले ही लिखी जा चुकी थी मौत की स्क्रिप्ट
आरोपियों के कबूलनामे ने इस हत्याकांड की एक खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया है। यह बात सामने आई है कि राजा की हत्या की योजना उसकी शादी से भी पहले बना ली गई थी। आरोपियों ने बताया कि जब राजा और सोनम शिलॉन्ग के लिए निकले, उससे पहले ही वे ट्रेन से गुवाहाटी पहुँच चुके थे। हत्या को अंजाम देने के लिए हथियार भी गुवाहाटी में ही खरीदे गए थे।

साजिश की चौंकाने वाली कड़ियाँ

  • हमलावरों का कबूलनामा: आरोपी विशाल, आकाश और आनंद ने कबूल किया है कि उन्होंने ही डबल डेकर ब्रिज पर राजा पर हमला किया था। पहला जानलेवा वार विशाल ने राजा की गर्दन पर किया, जिसके बाद दूसरा वार सिर पर करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

  • साजिश का फाइनेंसर: आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे अपने साथ 50 हजार रुपये लेकर शिलॉन्ग गए थे। यह रकम उन्हें “राज” नाम के एक शख्स ने दी थी, जिससे साजिश में और लोगों के शामिल होने का शक गहरा गया है।

  • सबूतों ने खोला राज: पुलिस ने विशाल के घर से वे कपड़े भी जब्त कर लिए हैं जो उसने हत्या के दिन पहने थे। साथ ही, टेक्निकल सबूतों के आधार पर इंदौर से एक मजबूत लिंक मिला था, जिसने पुलिस को आरोपियों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस कबूलनामे के बाद पुलिस अब इस साजिश की हर कड़ी को जोड़ने में जुट गई है

Back to top button