Chhattisgarh

CG News- परीक्षा 2021 में, भर्ती का 4 साल से इंतजार!” – न्याय की गुहार लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा के पास पहुंचे ADPPO अभ्यर्थी

अपनी बात को पुख्ता करने के लिए अभ्यर्थियों ने सूचना के अधिकार (RTI) से मिली जानकारी का भी हवाला दिया। उन्होंने बताया कि RTI के अनुसार, वर्तमान में ADPPO के कुल 72 पद खाली पड़े हैं। इतना ही नहीं, कई पुराने अधिकारियों के लोक अभियोजक जैसे उच्च पदों पर पदोन्नत होने से भी रिक्त पदों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

CG News-रायपुर: “चार साल का लंबा इंतजार, अटकी हुई भर्ती और भविष्य पर मंडराता अनिश्चितता का साया।” – इन्हीं भावनाओं के साथ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPPO) पद के सैकड़ों अभ्यर्थी अपनी पीड़ा लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वार पर पहुंचे। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर सालों से रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मार्मिक अपील की है।

RTI से हुआ खुलासा, 72 पद खाली फिर भी भर्ती नहीं
अभ्यर्थियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2021 में ही आयोजित हो चुकी थी। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी आज तक नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है, जिससे कानून की पढ़ाई कर चुके हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका है।

अपनी बात को पुख्ता करने के लिए अभ्यर्थियों ने सूचना के अधिकार (RTI) से मिली जानकारी का भी हवाला दिया। उन्होंने बताया कि RTI के अनुसार, वर्तमान में ADPPO के कुल 72 पद खाली पड़े हैं। इतना ही नहीं, कई पुराने अधिकारियों के लोक अभियोजक जैसे उच्च पदों पर पदोन्नत होने से भी रिक्त पदों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

गृह मंत्री से लगाई गुहार: “छात्र हित में करें कार्रवाई”
अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री से आग्रह करते हुए कहा, “हम छात्र हित में आपसे प्रार्थना करने आए हैं। जब विभाग में पद खाली हैं और योग्य उम्मीदवार वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, तो भर्ती प्रक्रिया को और लटकाना न्यायसंगत नहीं है।” उन्होंने मांग की कि इन सभी रिक्त पदों को जोड़कर जल्द से जल्द नया विज्ञापन जारी किया जाए और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों की बातों को गंभीरता से सुना और मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अब इन हजारों अभ्यर्थियों की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं, जो उनके सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार कर सकता है।

Back to top button