Chhattisgarh

CG News : सूने मकान और मोबाइल दुकान से चोरी..जुड़वा भाई समेत 4 आरोपी पकड़ाए

दूसरी वारदात में चोरों ने मोबाइल दुकान के टीन शेड को सब्बल से काटकर चोरी की। पुलिस ने जांच के बाद जुड़वा भाई सौरभ यादव और सुमित यादव (दोनों 19 वर्ष), उनके दोस्त सुमित यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

CG News : धमतरी में पुलिस ने दो चोरी के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो जुड़वा भाई भी शामिल हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई पहली चोरी में योगेश कुमार भूआर्य के घर को निशाना बनाया गया। वह ससुराल गए थे और घर में ताला लगा था। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडक़र घर में प्रवेश किया। अलमारी से सोने का लॉकेट, फुल्ली, टीवी, होम थिएटर, सिक्का, कैपिटल का लोटा और गैस सिलेंडर चोरी किए। कुल 29500 रुपए की चोरी हुई।

दूसरी वारदात में चोरों ने मोबाइल दुकान के टीन शेड को सब्बल से काटकर चोरी की। पुलिस ने जांच के बाद जुड़वा भाई सौरभ यादव और सुमित यादव (दोनों 19 वर्ष), उनके दोस्त सुमित यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से कई सामान बरामद
आरोपियों से टीवी, होम थिएटर, दो गैस सिलेंडर, दो लोटे, सोने का लॉकेट और फुल्ली बरामद किए गए हैं। चोरी के 5500 रुपए को आरोपियों ने आपस में बांटकर खाने-पीने में खर्च कर दिया। नाबालिग ने मोबाइल दुकान से चोरी किए पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं दूसरा मामला शहर के सिहावा चौक का है, जहां पर मोबाइल दुकान के टीन के शेड को सब्बल से काट कर चोरी किया था।

जहां से 3 स्मार्ट वॉच, 11 वायरलेस इयर बडस, 1 मल्टी चार्जर, 1 स्पीकर, 1 वाईफाई कैमरा, 5 कीपैड मोबाइल फोन, 1 एंड्रॉइड सहित नगदी रकम समेत 43 हजार 500 रुपए का सामान चोर ने चोरी किया था। मामले में नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामले में नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया है। वहीं नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। और दो जुड़वा भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर भेजा गया है।

Back to top button