Chhattisgarh

प्रधानमंत्री करेंगे 5 अमृत स्टेशन का लोकार्पण…रेल मंत्री वैष्णव ने दिया केन्द्रीय मंत्री तोखन को न्योता…यहां रहना होगा जरूरी

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री तोखन को उद्घाटन न्योता

बिलासपुर— केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रदेश के एक मात्र केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू को अमृत स्टेशन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है। रेल मंत्री ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को देश के 103 अमृत स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसमें पांच स्टेशन छत्तीसगढ़ राज्य के भी शामिल हैं। पांच स्टेशन मे से किसी एक स्टेशन में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि आमंत्रित किया जाता है। 
         केन्द्रीय रेल मंत्री कार्यालय से केन्द्रीय शहरी आवास मंत्री तोखन साहू को अमृत स्टेशन लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होने का बुलावा आया है। पत्र में बताया गया है कि भारतीय रेलवे का देशभर में तेज़ी से बुनियादी ढांचे का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी रेल का आधुनिकी करण का काम तेजी से चल रहा है।
 पत्र में रेल मंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 35,916 करोड़ रुपये की लागत से रेल परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य को रिकॉर्ड 6,925 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। साथ ही, राज्य के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त “अमृत स्टेशन” के रूप में विकसित करने की योजना है।
रेल मंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ संकल्प है कि भारतीय रेलवे को विश्व की सर्वोत्तम परिवहन व्यवस्थाओं में शामिल किया जाए। इस बात को ध्यान में रखकर स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों और सिग्नलिंग प्रणाली को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।
वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री ने 1,000 से अधिक स्टेशनों का शिलान्यास किया । इसी क्रम को आगे बढाते हुए 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश के103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन- समर्पण करेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन भी शामिल हैं।
तोखन साहू से रेल मंत्री ने पत्र में निवेदन किया है कि लोकार्पण कार्यक्रम में किसी भी अमृत स्टेशन पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

Back to top button